नोएडा, अक्टूबर 22 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना सिटी के सेक्टर-22डी में त्योहार के दिन बुधवार को करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे निवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा, निवासियों ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी दुख जाहिर किया। सेक्टर-22डी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर में फ्लैटों तक पहुंचने के लिए आजतक रास्ता नहीं बना है। आसपास कूड़े के ढेर हैं। त्योहार के दिन फ्लैटों में करीब 12 घंटे तक बिजली गुल रही, इससे निवासियों को दैनिक कार्यों समेत अन्य प्रकार की समस्या से जूझना पड़ा। निवासियों का कहना है कि सेक्टर में बिजली की आपूर्ति बेहद कम होती है, किसी भी समय बिजली जाने से आसपास अंधेरा छा जाता है। शहर अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है, यहां तक कि फ्लैटों तक पहुंचने के लिए भी रा...