गुड़गांव, मई 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम द्वारा सेक्टर-21 में पांच नए रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के कार्य का भूमि पूजन किया गया। विधायक मुकेश शर्मा, पार्षद राकेश यादव ने नारियल तोड़कर इस कार्य का भी उद्घाटन किया। सेक्टर- 21 के आरडब्ल्यूए प्रधान प्रकाश लांबा ने बताया कि जल प्रबंधन और पर्यावरणीय स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जब यहां पांच नई जल संचयन संरचनाओं की भूमिपूजन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वार्ड नंबर 3 के पार्षद राकेश यादव एवं नगर निगम गुरुग्राम के कार्यकारी अभियंता अजय पंघाल भी उपस्थित रहे। इस पहल के माध्यम से जलभराव की गंभीर समस्या और गिरते भूजल स्तर से निपटने के लिए नगर निगम के इस उपाय से लोगों क...