फरीदाबाद, जुलाई 17 -- फरीदाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-21 के निवासियों के लिए राहत की खबर है। एफएमडीए की ओर से क्षेत्र में लंबे समय से बारिश के बाद जलभराव की समस्या से राहत देने के लिए सेक्टर के बूस्टर से बुढ़िया नाले तक नई पाइप लाइन बिछाई है, जिससे जल निकासी की व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर होगी। इसका ट्रायल शुरू कर दिया गया है। ट्रायल सफल होने के बाद व्यवस्था और बेहतर बनाया जाएगा। सेक्टर-21ए और सी में जलभराव की काफी समस्या है। थोड़ी देर की बारिश में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाता है। पुलिस आयुक्त रोड पर जलभराव के कारण लोगों को निकलना तक मुश्किल हो जाता है। एफएमडीए इंजीनियरों के अनुसार, जल निकासी के लिए पुरानी पाइप लाइन जर्जर और संकरी हो चुकी थी। बारिश का पानी आसानी से निकास नहीं हो पाता था, जिससे सड़कों पर गंदा पानी भर जाता और लोगों की...