गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-21 की ई-पॉकेट को पॉलीथिन से मुक्त करने की तैयारी स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से की गई है। रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों से पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की गई। आरडब्ल्यूए प्रधान अशोक यादव ने कहा कि घर-घर जाकर लोगों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी जा रही है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे इसका इस्तेमाल करने से बचें। आरडब्ल्यूए ने करीब एक हजार कपड़े के बैग बनवाए हैं। इन्हें लोगों में बांटा जा रहा है। उनसे आग्रह किया जा रहा है कि वह जब भी बाजार जाएं। इस बैग को लेकर जाएं। अपनी कार या दुपहिया वाहन में कपड़े का बैग अवश्य रखें। यदि घर से बाहर दूध या ब्रेड लेने भी जाएं तो कपड़े का बैग साथ लेकर जाएं। समारोह में नगर निगम के वॉर्ड नंब...