फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से गुरुवार को सेक्टर-21सी मार्केट में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई है। इस दौरान मार्केट क्षेत्रों में अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई दुकानों को जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया गया। साथ ही फुटपाथ पर रेहड़ी-पटरी लगाकर लोगों के लिए चलने के रास्ते को बाधित करने वालों को भी हटाया गया। मौके पर दुकानदारों ने कार्रवाई का विरोध किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर कार्रवाई से दूर कर दिया। सेक्टर-21सी मार्केट और रिहायशी क्षेत्र में लोगों ने काफी ज्यादा अतिक्रमण कर रखा था। मार्केट पार्किंग के स्थानों पर अवैध रूप से रेहड़ियां और दुकाने लग रही थी। फुटपाथ पर दुकानें खुल गई थी, जिससे मार्केट में आने वाले लोगों को जहां आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही...