फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे सेक्टर-20, 20ए वासियों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से जल्द मैनहोल की सफाई कराई जाएगी। साथ ही जलभराव से निजात दिलाने के लिए जर्जर हो चुके नालों को तोड़कर नए सिरे से बनाया जाएगा। इसे लेकर प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले महीने से योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। सेक्टर-20 और 20ए में कई महीनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में बह रहा है। दुर्गंध से लोगों का हाल बेहाल हैं, मैनहोल भी टूटे पड़े हैं, जिससे एक तरफ जहां लोगों का गलियों से निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। दोनों सेक्टर प्राधिकरण के व्यावसायिक क्षेत्र होने के कारण यहां कई बड़े मॉल भी है, जिस कारण दिन...