फरीदाबाद, अगस्त 14 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पार्किंग की समस्या से जूझ रहे शहर वाासियों के लिए राहत की खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की ओर से सेक्टर-20ए में पांच मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाई जाएगी। प्रथम चरण में जमीन से अतिक्रमण हटा कर चाहरदीवारी का काम शुरू किया जाएगा। तीन माह में पार्किंग का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट, एनआईटी एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर, सराय ख्वाजा मार्केट, केएल महता रोड, बीके नीलम चौक रोड, हार्डवेयर प्याली रोड, सेक्टर-12, 15, 16 सहित अनेक सड़कों पर गाड़ियां अवैध रूप से खड़ी होती है। वहीं निगम की तरफ से शहर में एक भी वैध पार्किंग नहीं बनाई गई है। जिस कारण पार्किंग माफिया सड़कों पर लोगों की गाड़ियां खड़ी करवा कर पैसा वस...