फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। जिला फरीदाबाद के सबसे महंगे सेक्टर में सम्मिलित सेक्टर -2 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की अनदेखी के चलते बदहाल स्थिति में है। सेक्टर की सड़क किनारे ग्रीन बेल्ट पर जहां गंदगी भरी पड़ी हैं,वहीं सड़क किनारे जगह-जगह काफी तादाद में मिट्टी जमा है। वहां से वाहन गुजरते ही पूरे वातावरण में नीचे पड़ी धूल फैलने लगती है। इस कारण इस महंगे सेक्टर में रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 2 बल्लभगढ़ का सबसे खास सेक्टर है। जहां पर पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा का कार्यालय, भाजपा जिला अध्यक्ष कार्यालय, भाजपा के दो अन्य नेताओं का कार्यालय, युवा कांग्रेस नेता गिरीश भारद्वाज का कार्यालय, इसके अलावा पूर्व पार्षद दयानंद यादव का निवास और कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल का निवास भी इसी सेक्टर मे...