फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-2 स्थित आरडब्ल्यूए प्रोग्रेसिव की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती को लेकर पार्क में बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन होराम दरोगा ने की और संचालन महासचिव वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने किया। इस दौरान 28 सितंबर को जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है। वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि रविवार को बैठक में निर्णय लिया गया कि सेक्टर के पार्क का नाम भगत सिंह पार्क रखा जाएगा। वहीं श्रद्धांजलि सभा होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भगत सिंह के बलिदान और देशभक्ति से प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह दिन स्वतंत्रता संग्राम में उनके अमूल्य योगदान की याद दिलाता है। इस दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अधिकारियों के साथ सेक्टर की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसमें टूटी सड़कों के जीर्णोद्धार औ...