बोकारो, जून 16 -- बोकारो, प्रतिनिध। रविवार को सेक्टर 2 स्थित गुरूद्वारा में छठे नानक श्रीहरगोविंद साहिब के प्रकाश पर्व को लेकर विशेष दीवान सजा। इसकी शुरुआत सुबह करीब 10 बजे एसपी सिंह व अन्य रागी ने कीर्तन से की। छह पौढ़ी श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 12:30 बजे हुई। इस दौरान गुरुद्वारा परिसर में पुरुष व महिला संगतो ने कथा वाचन सुना। संगत को बताया गया कि सिख पंथ के छठे गुरु श्री हरगोविंद साहिब का जन्म बडाली अमृतसर में हुआ था। वे पांचवें गुरु अर्जुन देव के पुत्र थे। उन्होंने युद्ध कला सीखी व बाद में अद्वितीय योद्धा बने। गुरु श्री हरगोबिंद ने ही सिखों को अस्त्र-शस्त्र का प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित कर सिख पंथ को योद्धा चरित्र प्रदान किया। सेक्टर 2 गुरूद्वारा परिसर में रागी जत्था की ओर से गुरबानी शब...