फरीदाबाद, अगस्त 4 -- बल्लभगढ़। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गत शुक्रवार को हिन्दुस्तान में छपी जोखिम भरा हैं सेक्टर-2 की सड़कों से गुजरने वाली खबर के बाद सोमवार की सुबह से सेक्टर-2 की सड़कों के गड्ढों को भरवाना शुरू कर दिया। गड्ढों को सीमेंट, रोड़ी सहित अन्य सामग्री से भरवाया जा रहा था। काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि सेक्टर-2 के सभी गड्ढों को भरा जाएगा। बता दे कि शुक्रवार के अंक में बल्लभगढ़ के पॉश कहलाने वाले सेक्टर-2 में टूटी सड़कों से गुजरना अपनी जान जोखिम में डालने वाली खबर को छापा था। खबर छपने के बाद विभाग हरकत में आया और सोमवार से सेक्टर-2 की सड़कों पर होने वाले गड्ढों को भरवाना शुरू कर दिया। बता दे कि शुक्रवार के अंक में छापी गई खबर में बताया गया था कि सेक्टर-2 में कई जगह टूटी सड़क पर बारिश का पानी भरा हुआ है। जिस क...