नोएडा, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस की छुट्टी से बाजार और मॉल में भीड़ रही,पार्किंग स्थल फुल होने से स्थिति बिगड़ी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिसमस के अवकाश की वजह से गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग बाजारों और मॉल्स में खरीदारी और घूमने के लिए निकले। ऐसे में सेक्टर-18 बाजार और आसपास की सड़कों वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा। मॉल्स के अलावा पार्किंग स्थलों के फुल होने के कारण स्थिति अधिक बिगड़ गई। व्यवस्था बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्रिसमस की छुट्टी में अट्टा मार्केट, जीआई मॉल, डीएलएफ मॉल में लोगों की भारी भीड़ रही। इसके कारण सेक्टर-18, सेक्टर 27 जाने वाले मार्ग सहित आसपास की सड़कों पर दिनभर जाम लगा रहा। जीआईपी मॉल के सामने की सड़क से फ्लाईओवर के नीचे यूटर्न लेकर सेक्टर-18 बाजार को जाने वाले रास्ते और दिल्ली से सेक्...