फरीदाबाद, अगस्त 30 -- फरीदाबाद। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के संयुक्त आयुक्त ओल्ड फरीदाबाद राजेश कुमार नगर निगम फरीदाबाद के वार्ड नंबर-35 में सफाई व्यवस्था का हाल देखने पहुंचे। इस दौरान उन्हाेंने बागवानी कचरे को हटाने के लिए निगम कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्य का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि सेक्टर-17 मार्केट के पीछे बागवानी कचरे की सफाई कार्य का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि बागवानी कचरे और अन्य कचरे की सफाई नियमित रूप से की जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके उपरांत वे सेक्टर 17 हुड्डा मार्केट पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानदारों से बातचीत कर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की। वहीं प्र...