फरीदाबाद, अगस्त 25 -- बल्लभगढ़। पर्युषण महापर्व के छठे दिन सोमवार को सेक्टर-16 स्थित श्री महावीर स्वामी जैन शिखरबद्ध जिनालय में श्रद्धालुओं ने बेहद श्रद्धापूर्वक भगवान की पूजा-अर्चना की। इस दौरान जिनालय के पड़ोस में श्री आत्मवल्लभ भवन में जैन साध्वी डॉ.धर्मरत्ना ने कल्पसूत्र का पाठ सुनाया और उन्होंने कहा कि नवकार महामंत्र हवा में बोला जाए तो वातावरण भी शुद्ध हो जाता है। पर्यूषण महापर्व के दौरान कार्यक्रम का आयोजन श्री आत्मानन्द जैन फरीदाबाद द्वारा किया जा रहा है। इस दौेरान जैन साध्वी डॉ.धर्मरत्ना ने श्रावकों से कहा कि अपना काम स्वयं करना चाहिए। जब तक शरीर चलता हैं तो अपना काम किसी दूसरे से नहीं कराए अन्यथा लाभ काम करने वाले को ही मिलेगा। पैसा श्रावक खर्च करें और लाभ दूसरा लें ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए। उन्होंने जब तक हाथ-पैर चल रहे हैं तो क...