फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16 स्थित सर्किट हाउस को जल्द नए सिरे से बनाया जाएगा। चार मंजिला बनने वाले बहुमंजिला भवन में करीब 25 कमरे व अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस योजना पर करीब 22.35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सेक्टर-16 का सर्किट हाउस वर्षों से जिला प्रशासन, मंत्रियों, विधायकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के ठहरने और बैठकों के लिए मुख्य स्थान है। यहां मीटिंग हॉल सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं। सरकारी कार्यों के सिलसिले में फरीदाबाद आने वाले अफसर व कर्मचारी भी यहीं रुकते हैं। पीडब्ल्यूडी द्वारा उन्हें कम शुल्क पर कमरे उपलब्ध कराए जाते हैं। हालांकि, मौजूदा भवन अब काफी पुराना हो गया है, बिल्डिंग की हालत भी खस्ताहाल है और उसमें कमरों की संख्या भी सीमित है। कई बार...