नोएडा, मई 23 -- नोएडा। शहर से निकलने वाले कूड़े को सेक्टर-145 डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को 10 नई गाड़ी की शुरुआत की गई। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभी तक पुरानी गाड़ियां कूड़ा उठाने के काम में लगी थीं, जो 10 साल पुरानी हो चुकी हैं। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि जैप पोर्टल के माध्यम से 10 नए टिपर वाहन खरीदे गए हैं। इनसे नोएडा क्षेत्र के मुख्य मार्गों और सेक्टरों से निकलने वाले कूड़े और मलबे को रोजाना सेक्टर-145 डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचाया जाएगा। इनकी एक बार में 10 टन कूड़ा उठाने की क्षमता है। संबंधित गाड़ियों के जरिए शुक्रवार से कूड़ा उठवाना शुरू कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...