नोएडा, अप्रैल 23 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-140 गोलचक्कर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाई जाएगी। इसके साथ ही इस गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण जल्द रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी करेगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस गोलचक्कर से कुछ पहले ही एक दूसरे गोलचक्कर पर महात्मा गांधी की मूर्ति लगी हुई है। अब सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति लगाई जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक की तैयारी के मुताबिक करीब 15 फिट ऊंची मूर्ति लगाई जाएगी। मूर्ति के नीचे पटेल से जुड़ी जानकारी लिखी जाएंगी। मूर्ति बनवाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मूर्ति लगाने के अलावा इस गोलचक्कर पर हरियाली बढ़ाई जाएगी। आकर्षक लाइटें भी लगाई जाएंगी। प्राधिकरण ने कुछ फुव्वारे भ...