गुड़गांव, दिसम्बर 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-14 के एचएसवीपी बाजार में अतिक्रमण से लोग परेशान हैं। इस सिलसिले में लंबे समय से एचएसवीपी और नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद राहत नहीं मिली है। अब जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीसी मीणा को पत्र लिखकर इस बाजार को अतिक्रमणमुक्त करवाने का आग्रह किया है। आरडब्ल्यूए प्रधान विकास शर्मा और महासचिव रमेश चंद की तरफ से लिखे गए पत्र में कहा है कि दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने रेहड़ियां लगाई हैं। कपड़े बेचने के स्टैंड रखे हुए हैं। ऐसे में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। दुकानों के बरामदे और पार्किंग में भी अतिक्रमण किया हुआ है। सबसे अधिक परेशान वरिष्ठ नागरिकों को होती है। इस बाजार में दवाईयां खरीदने के लिए अक्सर उनका आना-जाना रहता है। शिकायत में कहा कि परिजन अपने बच्चों ...