नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा। सेक्टर-122 के सामुदायिक केंद्र में रामलीला का मंचन हुआ। यहां पर सोसाइटी के बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया। आरडब्ल्यूए द्वारा रामतलीला का मंचन किया गया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष डा. उमेश शर्मा ने बताया कि रामलीला मंचन के साथ रावण के पुतले का भी दहन किया गया। उन्होंने बताया कि रामलीला में सामाजिक एकता, नशामुक्ति, स्वच्छता और महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जन-जागरूकता का संदेश देना रहा। सोसाइटी में 25 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...