फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 12-15 को जोड़ने वाली डिवाइडिंग रोड सड़क के दोनों तरफ नालों को जोड़ने का काम किया गया। इसके साथ ही सीवर लाइन की सफाई चालू की गई। इस कार्य के पूरा होने से बरसात के मौसम में जलभराव से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है। इसके बाद सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा, जिससे हाईवे के साथ डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। रविवार को फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की टीम ने सड़क की एक साइड को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। नालों की आपसी कनेक्टिविटी का काम शुरू किया। अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत दोनों ओर बने नालों को आपस में जोड़ा जाएगा ताकि बारिश का पानी निकासी तेजी से हो सके और सड़क पर जलभराव की स्थिति पैदा न हो। इसके साथ ही सीवर लाइनों की भी सफाई शुरू कर ...