फरीदाबाद, मई 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर 12-15 डिवाइडिंग रोड पर सीवर और बरसात के पानी निकासी की लाइनों का कनेक्शन न होने के कारण काम ठप है। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से जल्द लाइनों को कनेक्ट करने की तैयारी की गई है। जिसके बाद निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू कर दिया जाएगा। प्राधिकरण ने तीन माह में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सेक्टर 12-15 डाइवाइडिंग रोड शहर के प्रमुख सेक्टरों को जोड़ती है। दिल्ली आगरा हाईवे और डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेस को जोड़ने वाली मुख्य सड़क होने के कारण ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है। यह सड़क कई सालों से खस्ताहाल अवस्था में है। सड़क की ऊपर परत जगह-जगह से उखड़ रही है, गड्ढे बन गए हैं, जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। हालांकि नगर निगम और एचएसवीपी की ओर से कई बार सड़क क...