बोकारो, जून 21 -- बोकारो। सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में हुए दो अलग अलग घटना में बाइक व गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई। सेक्टर 12 ए आवास संख्या 1217 निवासी आनंद कुमार दास के लिखित शिकायत पर बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। चोरों ने उनकी बाइक संख्या जेएच09एजे4724 चोरी कर ली। इधर आदर्श को-ऑपरेटिव प्लाट संख्या 30 से गैस सिलेंडर की चोरी कर ली गई। गृहस्वामिनी सुषमा के लिखित शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...