फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-12 में मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाने की योजना छह साल बाद भी सिरे नहीं चढ़ पाई है, जिससे शहर में अवैध पार्किंग का धंधा सड़कों पर खूब फल-फूल रहा है। पार्किंग माफिया सड़कों पर गाड़ियां पार्क करवा कर मोटा पैसा वसूल रहे हैं। वहीं अवैध रूप से गाड़ियां खड़ी होने के कारण सड़कों पर रोजाना जाम लग रहा है, आये दिन सड़कों पर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है, जिससे लोग बेहद परेशान है। स्मार्ट सिटी में पार्किंग की बड़ी समस्या है। शहर के किसी भी इलाके में स्थाई पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण लोग सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। सबसे ज्यादा खराब हालत 12 की है। यहां लघु सचिवालय के साथ कई विभागों के दफ्तर है। इस कारण दिनभर लोगों की आवाजाही लगी रहती है। सेक्टर ...