बोकारो, जून 5 -- बुधवार को गांधी विचार मंच ने सेक्टर 12 कार्यालय बैठक की।अध्यक्षता गांधी विचार मंच के अध्यक्ष दीपक गुप्ता व संचालन महासचिव बिनेश कुमार नायक ने किया। कहा कि जिला 20 सूत्री समिति के पूर्व उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक पर जानलेवा हमला की कड़ी निंदा की जाती है। वक्ताओं ने कहा कि 1 जून को बोकारो से धनबाद जाने के क्रम में चास मु थाना के बगल में अपने मामा से मिलकर सड़क पर खड़ी अपनी गाड़ी के पास जा रहे थे। तभी अचानक अशोक शर्मा, हिरालाल शर्मा आदि ने गाड़ी को घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए उनपर जानलेवा हमला कर दिया। मामले को लेकर उसी दिन चास मुफस्सिल थाना में जाकर घटना की लिखित आवेदन दी गई। लेकिन अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनके मामा के घर में सीसीटीवी केमरा के फुटेज में सारी घटना दर्ज है। मौके पर विवेक कुमार नायक, द...