फरीदाबाद, जून 19 -- फरीदाबाद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अब अंतिम चरणों में चल रही हैं। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में 10 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इसमें सरकारी स्कूलों के पांच हजार बच्चे भी शामिल होंगे। इसे लेकर जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने योग शिविर में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें बस उपलब्ध कराई जा सकें। इसके अलावा जिला खेल विभाग के भी करीब दो हजार खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास करेंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस बार जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-12 स्थित राज्य खेल परिसर के एथलेटिक ट्रैक पर होगा। आयुष विभाग ने जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में 10 हजार लोगों को सामूहिक रूप से एकत्रित कर योग करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए शि...