नोएडा, अगस्त 20 -- 10 बजे मंगलवार रात को मामले की सूचना पुलिस को दी गई 02 बजे रात को पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत किया नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-110 स्थित लोटस पानाचे सोसाइटी में मंगलवार रात में लावारिस कुत्तों को लेकर हुए विवाद के बाद चार घंटे तक हंगामा हुआ। आरोप है कि सोसाइटी के लोग और एओए पदाधिकारी पशु प्रेमियों से भिड़ गए। मामला बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार लोटस पानाचे सोसाइटी में कुछ दिनों पहले एक लावारिस कुत्ते ने एक बच्चे का काट लिया था। सोसाइटी में चार-पांच और लावारिस कुत्ते हैं। इसकी शिकायत सोसाइटी की तरफ से प्राधिकरण से की गई। सोसाइटी में कुछ पशु प्रेमी भी रहते हैं। मंगलवार रात करीब 10 बजे एनजीओ से जुड़े कुछ पशु प्रेमी उस कुत्ते को लेने ...