नोएडा, मई 22 -- नोएडा। सेक्टर-11 में गुरुवार को दूषित जल की आपूर्ति होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे लोगों का दैनिक कामकाज पूरी तरह प्रभावित रहा। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि सेक्टर में काफी दूषित जल की आपूर्ति हो रही है। पानी इतना दूषित था कि दैनिक कार्य में भी प्रयोग करने लायक भी नहीं है। लोगों को बाजार से बोतलबंद पानी लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि दूषित जल की शिकायत प्राधिकरण के जल विभाग से की है। उम्मीद है कि जल्द समाधान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...