गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर-102 में अवैध रूप से बसी 40 झुग्गियों में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। इस दौरान झुग्गियों में रखे छोटे सिलेंडर फटे तो इससे लोगों में दहशत मच गई। उन्होंने किसी तरह झुग्गियों से बाहर भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दस दमकल विभाग की टीमों ने तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग की इस घटना में किसी के कोई हताहत की सूचना नहीं है। दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग के बीच कुछ लोगों को रेस्क्यू किया गया। अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि हमारे पास सुबह 3.50 पर आग लगने की सूचना मिली थी। 10 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। वहां पर 150 झुग्गियां बनी हुई थीं। जिनमें 40 जल गईं है। अन्य सभी झुग्गियों को दमकल की ...