नोएडा, जून 20 -- राहत भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण के कारण बंद था लोगों को चक्कर काटकर आना-जाना पड़ रहा था नोएडा, प्रमुख संवाददाता। दादरी-सूरजपुर-छलेरा यानी डीएससी रोड स्थित सेक्टर-100/107 चौराहे को शुक्रवार को वाहनों के लिए खोल दिया गया। भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण के कारण यह चौराहा करीब दो महीने से बंद था। ऐसे में लोगों को चक्कर काटकर आना-जाना पड़ रहा था। भंगेल एलिवेटेड रोड के निर्माण के चलते इस चौराहे पर गर्डर रखे जाने का काम किया गया था। यह काम बिना ट्रैफिक के रोके जाना संभव नहीं था। ऐसे में करीब दो महीने पहले इस चौराहे को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया। यही नहीं, इससे अगले वाले तिराहे सेक्टर-107-47 का भी आधा हिस्सा बंद था। सेवन एक्स सेक्टर-74, 75, 76, 77, 78, 79 समेत अन्य सेक्टरों की तरफ से वाहन सीधे सेक्टर-100 चौराहा होते हुए हाजी...