गुड़गांव, सितम्बर 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सिटी बसों के लिए सेक्टर-10 में इलेक्ट्रिक बस अड्डे के निर्माण के लिए अगले सप्ताह में टेंडर लगा दिया जाएगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। डेढ़ से दो साल के अंदर यह बस अड्डा तैयार हो जाएगा। जीएमडीए ने इस ई-बस अड्डे के निर्माण को लेकर करीब 32.35 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार करवाई है। यह डीपीआर दिल्ली इंटीग्रेटिड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (डिम्ट्स) ने बनाई है। इस बस अड्डे के बनने के बाद गुरुग्राम-पटौदी रोड, द्वारका एक्सप्रेस वे, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हीरो होंडा चौक के आसपास विकसित रिहायशी सोसाइटियों और कॉलोनियों को लाभ मिलेगा। जीएमडीए की योजना के तहत इस बस अड्डे को ग्रीन इमारत के रूप में विकसित किया जाएगा। छत पर सोलर प्लांट लगाया ज...