गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम। सेक्टर-10 स्थित जिला नागरिक अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। स्वास्थ्य विभाग ने वर्ष 2026 को ध्यान में रखते हुए सरकारी अस्पताल में प्राइवेट रूम की सुविधा को स्थायी रूप से शुरू करने और आगे बढ़ाने की योजना पर काम तेज कर दिया है। फिलहाल सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में इस सुविधा की शुरुआत एक प्राइवेट रूम से ही इस वर्ष की गई थी। ताकि मरीजों को कम खर्च में बेहतर और शांत वातावरण में इलाज मिल सके। अब नए साल में लोगों के सुविधा को देखते हुए इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। गर्मियों में इसकी मांग बढ़ जाती है क्योंकि यहां पर एसी समेत अन्य सुविधा मिल जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्राइवेट रूम का किराया मात्र 250 रुपये प्रतिदिन रखा गया है, जो निजी अस्पतालों की तुलना में बेहद किफायती है। इस प...