बोकारो, दिसम्बर 11 -- बुधवार को सेक्टर 1 स्थित अग्रसेन भवन में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कंज्यूमर कोर्ट का अध्यक्ष जयनारायण प्रकाश, पूर्व विधायक विरंची नारायण, संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, महुआर गवर्नमेंट प्लस टू स्कूल के प्राधानाचार्य महेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों ने कहा कि मानवाधिकार पर आज भी जागरूकता की जरुरत है। लोगो में जानकारी के अभाव है। आम लोगो के बीच जागरुकता फैलाने के लिए लगातार कैंप लगाने की जरुरत है। इस अवसर पर जरुरतमंदो के बीच 150 कंबल वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अंजलि अग्रवाल, रश्मि झा, रेखा झा आदि ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...