फरीदाबाद, मई 6 -- फरीदाबाद। सेक्टर-तीन पुल के सामने सेक्टर-सात-आठ चौक पर जाम खत्म करने के लिए बनाए जा रहे गोल चक्कर का काम आठ महीने बीतने पर भी पूरा नहीं हो सका है। इस कार्ययोजना का काम पूरा न होने से वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। नगर निगम प्रशासन ने गत वर्ष सितंबर माह में सेक्टर-सात-आठ चौक पर गोल चक्कर बनाने का काम शुरू किया था। यह गोल चक्कर करीब 12 फीट चौड़ा है। वहीं इसे ग्रिल समेत पांच फीट तक ऊंचा किया जाना है। गोल चक्कर के अंदर प्रतिमा भी लगाई जानी है। नगर निगम प्रशासन ने गत वर्ष दिसंबर माह तक इससे बनाने की तैयारी की थी। लेकिन, यह चौक अब तक तैयार नहीं हो सका है। बीते आठ माह में यहां पर सिर्फ चौक को गोलचक्कर बनकर तैयार हो सका है। इस गोल चक्कर को भी अज्ञात वाहन टक्कर मारकर दो बार क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। फिलहाल पिछले कई माह से इ...