हाथरस, अक्टूबर 12 -- सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगी आज परीक्षा -(A) आज जिले के 14 केंद्रों पर होगी पीसीएस की परीक्षा आयोजित सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे होंगे शासन से कनेक्ट गड़बड़ी करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटेगा प्रशासनिक तंत्र जनपद के चौदह परीक्षा केंद्रों पर आज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा को लेकर पूर्व में ही डीएम के स्तर से सेक्टर,स्टेटिक व केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश जारी किये जा चुके है। परीक्षा से पूर्व ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि के जरिए संयुक्त रूप से परीक्षा केन्द्रों का नि...