मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुनील कुमार ने शुक्रवार को सकरा में विधानसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान मतदान केंद्र और अर्धसैनिक बलों के ठहरने के स्थल का मुआयना किया। इसके बाद प्रखंड परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने सेक्टर व पुलिस पदाधिकारियों को अपने दायित्व के प्रति सचेत किया। बूथों के साथ अर्धसैनिक बलों के रहने के स्थान पर आवश्यक सुविधाएं पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव में जिन बूथों पर विवाद हुआ था, उसे चिह्नित कर लिया गया है। वहां पुख्ता व्यवस्था रहेगी। असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी की गई है। सकरा विधानसभा क्षेत्र वैशाली जिला और समस्तीपुर जिला से जुड़ा है। इसलिए विशेष...