आगरा, जुलाई 21 -- जनपद में 27 जुलाई को 13 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली आरओ एआरओ परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आयोग से नामित समन्वयी पयेवेक्षक राधेश्या ने सेक्टर व जोन मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की है। उन्होंने बैठक के दौरान सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को परीक्षा को सुचिता पूर्वक कराने के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी। सोमवार को आयोग के समन्वयी पर्यवेक्षक राधेश्याम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारियों को दुरस्त कर लें। स्टेटिक मजिस्ट्रेट के द्वारा अंतनिरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों के अंदर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्र केंद्र व्यवस्थापक व आयोग के अधिकारियों के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र से प...