नोएडा, जून 21 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर पी-3 में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। आरोप है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार प्राधिकरण से भी शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। सेक्टर में रहने वाले आदित्य भाटी ने बताया कि लगातार घरों के सामने सीवर ओवरफ्लो की समस्या बढ़ती जा रही है। हालत अधिक खराब है। घरों के सामने सीवर का गंदा पानी भर गया है, जिसके कारण लोगों का घर से निकलना और अंदर आना मुश्किल हो गया है। गंदे पानी से होते हुए लोगों को आना जाना पड़ रहा है, जिससे उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। वहीं, गंदे पानी के कारण संक्रमित बीमारियां फैलने का भी खतरा बना हुआ है। साथ ही, पानी में से अधिक बदबू आ रही है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...