नोएडा, अगस्त 24 -- नोएडा। सेक्टर-122 की आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण से साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डा. उमेश शर्मा ने बताया कि बारिश से सेक्टर की सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। सेक्टर के बाहर स्थित गंदे नाले का पानी भारी बारिश के दौरान प्रवाह के साथ अंदर प्रवेश कर जाता है, जिससे पूरे क्षेत्र में गंदगी और जलभराव की स्थिति बन जाती है। समस्या का संज्ञान लेकर समाधान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...