नोएडा, नवम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टैक्जोन 4 में साफ सफाई न होने के कारण लोग अधिक परेशान है। वहीं, सड़कों पर उड़ती धूल ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, जिसको लेकर कई बार लोग प्राधिकरण से भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों द्वारा समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। साथ ही, पानी का छिड़काव भी नहीं हो रहा है। निवासी आशीष दुबे ने बताया क टैक्जोन 4 में कई सोसाइटी बनी हुई है, जिनमें हजारों परिवार रहते हैं। सोसाइटी के सामने बनी हुई सड़क पर अधिक धूल जमी हुई है, जो कि तेज हवाओं में उड़ती है। वहीं, वाहनों के आने पर भी धूल उड़ने लगती है, जिससे आसपास बनी सोसाइटी में रहने वाले लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आरोप है कि धूल इतनी अधिक होती है कि लोग सोसाइटी से बाहर बिना मुंह ढके निकालने में भी डरते हैं। बच्चों औ...