मुरादाबाद, जुलाई 8 -- बृहद पौधरोपण अभियान में बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र की निगरानी खंड विकास अधिकारी करेंगे। प्रशासन की ओर से जोन और सेक्टर के आधार पर निगरानी ड्यूटी तय की गई है। मनरेगा के उपायुक्त और ग्राम्य विकास विभाग में अभियान के नोडल अधिकारी आरपी भगत ने बताया कि 9 जुलाई को यह लक्ष्य पूरा करना है। सभी आठ ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी सेक्टर प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे। गावों में 1165000 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...