नोएडा, सितम्बर 20 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-22 के लोग ए ब्लॉक के लोगों को पानी का संकट से दो-चार होना पड़ रहा है। ब्लॉक में बहुत ही कम समय तक पानी आ रहा है। इसके साथ ही पानी का प्रेशर भी कम है। ऐसे में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। लोगों की समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्राधिकरण सीईओ से गुहार लगाई है। सेक्टर के निवासी सुदर्शन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर के ए ब्लॉक में लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। पानी का दवाव बहुत कम रहता है, जिस कारण छह बजकर 30 मिनट पर सप्लाई शुरू होती है और दस मिनट सप्लाई आने के बाद शाम को छह बजकर 40 मिनट पर सप्लाई बंद हो जाती है। पिछले सप्ताह भर से ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। जल विभाग के जेई से शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वहीं बीएस बुटोला ने बताया कि जल संकट होने से लोगों...