नोएडा, जुलाई 29 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा 2 के घरों में गंदे पेयजल की आपूर्ति होने के कारण लोग परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि हर दूसरे दिन घरों में गंदा पेयजल आ रहा है। सेक्टर में रहने वाली भारती सिंह ने बताया कि सेक्टर के एच ब्लॉक में रविवार को सुबह गंदे पेयजल की आपूर्ति हुई। पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक थी। रंग में काफी अधिक काला रंग था, जिसमें से बदबू आ रही थी। ऐसे में लोग उसका इस्तेमाल घर के रोजमर्रा के कार्य में भी नहीं कर पाए। गंदे पेयजल का सेवन करने से लोगों के बीमार पड़ने का भी खतरा बना हुआ है। लगातार प्राधिकरण से भी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...