नोएडा, जून 12 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट स्थित सेक्टर तीन में रहने वाले लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सेक्टर के लोगों का आरोप है कि गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है। प्राधिकरण से इसकी शिकायत की गई है। सेक्टर में रहने वाले दिनकर सिंह ने बताया कि पिछले कई दिन से गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई आ रही है। प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा पानी के लिए मोटे बिल की वसूली की जाती है। इसके बावजूद भी लोगों को गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है। सेक्टर में गंदा पानी आने की वजह से घर में लगे आरओ भी खराब हो रहे हैं। प्राधिकरण से पानी की पाइपलाइन को बदलने की मांग की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...