नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा वन में मंगलवार सुबह गंदे पानी की आपूर्ति के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेक्टर में रहने वाले आयुष ने बताया कि मंगलवार सुबह कई ब्लॉकों के घरों में गंदे पानी के आपूर्ति हुई। इसके कारण लोगों को रोजमर्रा के कार्य करने में परेशानी हुई। खाना बनाने के लिए बाहर से पानी मंगाना पड़ा। आरोप है कि यह समस्या हर दूसरे दिन सेक्टर में बनी रहती है, जिसका समाधान नहीं किया जा रहा। जबकि, पूर्व में गंदे पानी के सेवन से विभिन्न सेक्टर में लोग बीमार भी पड़ चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...