नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर अल्फा-दो में साफ-सफाई न होने के कारण लोग परेशान है। सेक्टर में घरों के सामने से कूड़ा नहीं उठ रहा है, जिसको लेकर कई बार लोग प्राधिकरण से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सेक्टर में रहने वाली भारती ने बताया कि पार्क, घरों और सड़क पर जगह-जगह कचरा पड़ा हुआ है, जिसको प्राधिकरण के कर्मचारी उठाने के लिए नहीं आते हैं। वहीं, इसको लेकर लगातार प्राधिकरण से शिकायत भी की जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा सेक्टर का सर्वेक्षण तो किया जाता है, लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है। घरों के सामने कूड़ा पड़ा होने के कारण उसमें से अधिक बदबू आ रही है। वहीं, मार्केट में समय से कचरा नहीं उठाता है, जिसके कारण गंदगी फैल रही है। ऐसे में लोगों को कई दिक्कतों का सामना...