फतेहपुर, फरवरी 16 -- फतेहपुर, कार्यालय संवाददाता। 22 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सेंक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को कई नई चुनौतियों के गुजरते हुए सुचिता पुर्ण परीक्षा संपन्न कराना होगा। संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की नजर रहेगी, जबकि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र में एक घंटे पहले से मौजूद रहेंगे। स्ट्रांग रूम के अंदर अधिकारी या कर्मचारी मोबाइल के साथ इंट्री नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को एडीएम अविनाश त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सेक्टर,स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों को नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं। विकास भवन में एडीएम ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था पर नजर रखते हुए संवेदनशील परीक्षा केन...