नोएडा, जनवरी 11 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की जा रही है। प्रयोगात्मक परीक्षाए सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में कराई जाएंगी। इसके लिए विभाग द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के लिए सूची तैयार की जा रही है। करीब 50 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में दूसरे चरण में 2 से 9 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। कॉलेज में लैब को अपडेट किया जा रहा है। यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं की शुचिता और पारदर्शिता को लेकर विशेष सख्ती बरती है, जिसके तहत प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जाएगा और इसकी पूरी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि...