गाज़ियाबाद, जुलाई 9 -- गाजियाबाद। जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने कांवड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराने के लिए सुपर जोनल, जोनल के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट को सुरक्षा और व्यवस्था परखने के लिए अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जनपद से लाखों की संख्या में कांवड़ियां निकलते हैं। गंगनहर पटरी, पाइप लाइन मार्ग और मेरठ रोड पर एक सप्ताह तक कांवड़ियों का सैलाब रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, दुकानदारों और स्थानीय लोगों से भी वार्ता करें। साथ ही, उन्हें कांवड़ यात्रा में सहयोग देने के लिए प्रेरित करें। लोगों को सुरक्षा संबंधित जानकारी उपलब्ध कराकर जागरूक किया जा...