बांदा, जनवरी 24 -- बांदा। संवाददाता यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई हैं। पहले दिन 35 विद्यालयों के 92 केंद्रों में छात्र-छात्राओं ने परीक्षक की उपस्थिति में प्रयोगात्मक परीक्षा दी। डीआईओएस कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी गई। हालांकि कई विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर सिर्फ औपचारिकता हुई। यहां उपकरण दिखे न अन्य सामग्री। इंटरमीडिएट परीक्षा में शनिवार को प्रयोगात्मक परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी कराई गईं। केंद्र व्यवस्थापकों की ओर से परीक्षा की वायस रिकॉर्डिंग सुरक्षित की गई। परीक्षा की निगरानी के लिए जिले में 35 विद्यालयों में 92 सेंटर बनाए गए हैं। शनिवार को यहां इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा कराई गईं। प...