पौड़ी, जुलाई 22 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बैठक ली। उन्होंने सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) व खंड विकास अधिकारियों को चुनाव में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान के दिन संभावित बारिश को देखते हुए सभी पोलिंग बूथों पर शेड, वाटरप्रूफ तिरपाल आदि की व्यवस्था कर ली जाए। कहा कि पोलिंग बूथों में बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, मतदान दलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों की गाड़ियों में वायरलेस सेट की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। कहा कि नेटवर्क की कमी की स्थिति में वायरलेस सेट से संपर्क साधा जा सके। उन्होंने कनेक्टिविटी की समस्या वाले मतदान केंद्रों में भी ...